उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलवामा का हमला भारत की आत्मा पर हमला है : मनोज सिन्हा - manoj sinha

रविवार को भाजपा ईकाई ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस दौरान रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा भी पहुंचे.

मनोज सिन्हा

By

Published : Feb 17, 2019, 4:48 PM IST

गाजीपुर: गाजीपुर भाजपा इकाई ने रविवार को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. आयोजन में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा भी पहुंचे. उन्होंने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता कलम उनकी जय बोल, जो चढ़ गए पुण्य बेदी पर, बिना लिए गर्दन का मोल कलम उनकी जय बोल इस मौके पर कही. इस मौके पर दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर हमला कायराना है. इससे पूरी देश आक्रोशित है साथ ही पूरा देश शहादत के साथ है. यह हमला भारत की आत्मा पर हमला है.

भाजपा इकाई ने रविवार को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया.

इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान हमारे देश से कई प्रत्यक्ष युध्द लड़ चुका है और हर बार उसे मुंह की खानी पड़ी. इसलिए अब वह प्रत्यक्ष रूप से न लड़कर आतंकवाद के सहारे युध्द कर रहा है. साथ ही कहा कि इस देश की जो इच्छा है उसे भगवान जल्द से जल्द पूरा करें.

वहीं इस दौरान भारत माता की जय और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे जमकर लगे. बता दें कि बीती 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details