गाजीपुर:जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बुधवार को अपने गृह जनपद गाजीपुर पहुंचे. उपराज्यपाल बनने के बाद मनोज सिन्हा पहली बार अपने गृह जनपद आए हैं. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मनोज सिन्हा का चार्टर प्लेन बुधवार को अंधऊ हवाई पट्टी पर उतरा. यहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
प्रोटोकॉल तोड़ अपनों से मिले जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा - मनोज सिन्हा पहुंचे गाजीपुर
जम्मू-कश्मीर का उपराज्यपाल बनने के बाद पहली बार मनोज सिन्हा बुधवार दोपहर गाजीपुर के अंधऊ एयरपोर्ट पहुंचे. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया. यहां से वह पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने पैतृक गांव पहुंचे.
बता दें कि मनोज सिन्हा से मिलने बड़ी संख्या में लोग हवाई अड्डे पर पहुंचे थे. मनोज सिन्हा ने भी प्रोटोकॉल तोड़ चितपरिचित अंदाज में लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान मनोज सिन्हा वाहन को रुकवाकर प्रोटोकॉल तोड़ अपनों के बीच पहुंच गए, जहां उन्होंने सभी से मुलाकात की. इसके बाद वह अपने पैतृक गांव मोहनपुरा रवाना हो गए. गांव में वह पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए.
गांव में उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हाल जाना. बाद में मनोज सिन्हा ने ग्राम्य देवताओं की विधि-विधान से पूजा की. गांव से वह गाजीपुर शहर के लिए रवाना हो गए. यहां शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में वह भाग लेंगे.