गाजीपुर: जनपद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि अब तक जो लोग महात्मा गांधी के वारिस कहे जाते थे, उन्होंने केवल महात्मा गांधी का राजनीतिक उपयोग किया है. बीजेपी सरकार वास्तव में महात्मा गांधी के मूल्यों को लेकर काम कर रही है.
मनोज सिन्हा ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक
- पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों का जायजा लिया.
- उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं संग बैठक की.
- बैठक में उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.
- मनोज सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस ने महात्मा गांधी का केवल राजनीतिक उपयोग किया है.