उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवा तय करें कि वे गतिशील गाजीपुर चाहते हैं या ज्वलनशील : मनोज सिन्हा - अफजाल अंसारी

गाजीपुर से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी मनोज सिन्हा ने बुधवार को विपक्ष पर तीखे प्रहार किए. उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं को गतिशील या ज्वलनशील गाजीपुर में से किसी एक को चुनना है.

युवा तय करें कि वे गतिशील गाजीपुर चाहते हैं या ज्वलनशील: मनोज सिन्हा

By

Published : Mar 27, 2019, 11:48 PM IST

गाजीपुर: जिले की लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को विपक्ष पर निशाना साधा. नारी पचदेवरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को तय करना है कि वे गतिशील गाजीपुर चाहते हैं या फिर ज्वलनशील.

गाजीपुर में मनोज सिन्हा नेचुनावी सभा को संबोधित किया.

भाजपा ने गाजीपुर सीट से मनोज सिन्हा के नाम पर मुहर लगा दी है. सपा-बसपा गठबंधन से अफजल अंसारी का चुनावी मैदान में उतरना लगभग तय माना जा रहा है. अफजल अंसारी बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई हैं.

मनोज सिन्हा ने बुधवार को नारी पचदेवरा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. मंच से उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बहन जी कहती हैं कि हमें मजबूत नहीं, मजबूर सरकार चाहिए ताकि एनआरएचएम जैसा घोटाला हो सके.

गाजीपुर के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भावनाओं में बहकर अक्सर गलत फैसले हो जाते हैं. ऐसे ही फैसले का दंड गाजीपुर ने 60 से 70 सालों तक भोगा है. अगर दोबारा ऐसी भूल हुई तो हम गाजीपुर को इतिहास की तरफ ले जाएंगे.

इस दौरान मनोज सिन्हा ने दावा किया कि 2024 तक वाराणसी के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जैसा कोई जिला नहीं होगा. मोदी सरकार के कार्यकाल में गाजीपुर के विकास पर बीते 50 सालों के बराबर खर्च किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details