गाजीपुर: सूबे की योगी सरकार की ओर से गाजीपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत करीब 1500 जोड़ों के शादी का आयोजन किया गया था, जिसमें करीब 500 जोड़े ही शामिल हो पाए. जिनका हिंदू रीति-रिवाज से शादी संपन्न कराई गई. इस शादी में लाभार्थी के खाते में 35000 रुपये शासन की ओर दिए गए, लेकिन इस बीच शादी समारोह में शरीक हुई करीब आधा दर्जन महिलाओं को इससे बड़ी रकम चुकानी पड़ी.
दरअसल इस शादी समारोह में प्रशासन की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे. भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती भी की गई थी, लेकिन पुलिस बल की सुरक्षा को महिला चोर गिरोह ने तार-तार कर दिया और करीब आधा दर्जन महिलाओं के मंगलसूत्र और गले की चेन उड़ा ले गई.
गाजीपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शरीक हुई आधा दर्जन महिलाओं के मंगलसूत्र हुए चोरी, मामले में पुलिस अधिकारियों ने साधी चुप्पी. रोती बिलखती दिखी महिलाएं, काटा जमकर हंगामा. इसे भी पढ़ें -निरीक्षण में सरकारी विद्यालयों के शिक्षक मिले गायब तो खंड शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित, जानें क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक शादी संपन्न होने के बाद महिलाएं जब भोजन के लिए पहुंची तो उसी दरमियां उनके गले की चेन और मंगलसूत्र उड़ा दिए गए, जिसकी जानकारी के बाद महिलाओं ने जमकर हंगामा किया और रोती नजर आईं. वहीं, महिलाओं ने बताया कि प्रशासन के लोग इनके घर जाकर सामूहिक शादी समारोह में शादी करने के लिए उन्हें राजी किया था.
लेकिन इस शादी समारोह में इनके बेटे-बेटियों की शादी करने के एवज में मिले 35000 रुपये से अधिक की रकम उन्हें चुकानी पड़ी. जिसका दर्द वे खुद बयां करती दिखी. वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से लगातार उनके बयान की कोशिश की गई पर पुलिस की ओर से उक्त मामले में कोई टिप्पणी नहीं की गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप