गाजीपुर:जनपद में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि चाचा अपनी नाबालिग भतीजी के साथ काफी दिनों से दुष्कर्म करता रहा और जब वह गर्भवती हो गई तो उसने उसकी शादी करवा दी. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपी चाचा समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
शर्मनाक: चाचा लूट रहा था भतीजी की इज्जत, गर्भवती होने पर करा दी शादी - man arrested for molestrating his nephew
यूपी के गाजीपुर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक चाचा अपनी भतीजी के साथ लंबे समय से दुष्कर्म कर रहा था. इस बीच नाबालिग के गर्भवती होने पर आरोपी चाचा ने एक युवक के साथ उसकी शादी करा दी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते आरोपी चाचा और युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि नाबालिग के साथ उसका चाचा और एक युवक अवैध संबंध बनाते थे. जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो आरोपी चाचा ने युवक के साथ उसकी शादी करा दी, ताकि लोगों को घटना की जानकारी न हो सके.
वहीं मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सूर्यप्रकाश मिश्रा ने बताया कि नाबालिग के साथ उसका चाचा और कथित पति के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर मिली है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी चाचा लंबे समय से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. गर्भवती होने पर उसने तीन महीने पहले एक युवक से शादी करा दी. नाबालिग से विवाह और अवैध संबंध मामले में पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी चाचा और युवक (नाबालिग का पति) को गिरफ्तार कर लिया गया है.