उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नम आंखों से दी गई गाजीपुर के लाल मेजर विकास सिंह को अंतिम विदाई - गाजीपुर

सोमवार शाम गाजीपुर के लाल मेजर विकास सिंह को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. मेजर विकास सिंह कुपवाड़ा में सर्च ऑपरेशन के दौरान गहरी खाई में जा गिरे थे. जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत पक्ष और विपक्ष के नेता शहीद को अंतिम विदाई देने पहुंचे.

मेजर विकास सिंह को दी गई अंतिम विदाई

By

Published : Apr 16, 2019, 2:38 PM IST

गाजीपुर:कुपवाड़ा में शनिवार रात सर्च ऑपरेशन के दौरान गाजीपुर के लाल मेजर विकास सिंह शहीद हो गए. आतंकी इनपुट मिलने पर चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान उनका पैर फिसल गया और वो गहरी खाई में जा गिरे. श्रीनगर बेस कैंप अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सोमवार शाम उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ताड़ीघाट पहुंचा, जहां नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी गई.

मेजर विकास सिंह को दी गई अंतिम विदाई
  • आतंकी इनपुट मिलने पर मेजर विकास अपनी टुकड़ी के साथ सर्च ऑपरेशन पर निकले थे.
  • उन्होंने सभी को सजग रहने के लिए कहा. अचानक उनके एक साथी अपना संतुलन खो बैठे और उनको बचाने में वह खुद अपना संतुलन खो बैठे और पैर फिसलने से खाई में गिर पड़े.
  • उनके पैतृक गांव ताड़ीघाट से गाजीपुर घाट तक जुलूस निकाला गया, जिसमें भारत माता की जय के उद्घोष के साथ आतंकवाद खत्म करने के नारे लगाए गए.
  • जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत पक्ष और विपक्ष के नेता भी शहीद को अंतिम विदाई देने पहुंचे.
  • सेना के जवानों ने जवान को सलामी दी. शहीद के चाचा देवेंद्र सिंह ने मुखाग्नि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details