गाजीपुर:आरपीएफ ने बीते 19 जून को अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान सारनाथ एक्सप्रेस पर पथराव हुआ था, जिसमें पायलट को चोट लगी थी. इस घटना का मास्टर माइंड समेत 2 को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. अग्निपथ योजना के विरोध का मुख्य मास्टर माइंड अजय यादव व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए विरोध प्रदर्शन के लिए लड़कों को बुलाए थे. इस दौरान गिरफ्तार अजय यादव ने बवाल के लिए युवाओं को भड़काया था.
इसे भी पढ़ेंः यूपी में रिकार्ड राजस्व संग्रह, सीएम योगी फील्ड अफसरों से करेंगे संवाद
गौरतलब है कि, मामले की जांच कर रही आरपीएफ की टीम ने बवाल के मास्टर माइंड अजय यादव को उसके साथी अशरफ शाह समेत शहर के विशेश्वरगंज इलाके से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अजय ने हिंसा के लिए युवाओं को भड़काया था.
अजय नोनहरा क्षेत्र का रहने वाला है और आर्मी में भर्ती के लिए कोचिंग चलाता है. वो युवाओं को बतौर कोच फिजिकल ट्रेनिंग भी देता है. उसने सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को अग्निपथ योजना के विरोध में एकत्र किया और भड़काया, जिसके चलते उपद्रवियों ने 19 जून को बंजारीपुर इलाके में सारनाथ एक्सप्रेस पर पथराव किया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप