गाजीपुरःभारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार को पूरे देश में एक साथ बूथ विजय अभियान का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअल रूप से किया. जिले में गंगा बिशुनपुर बूथ द्वारा आयोजित बूथ विजय अभियान कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव तीन मुद्दों पर लड़ा जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में विकास और कानून व्यवस्था प्रमुखता में होगा. इसके अलावा तीसरा मुद्दा सरा लोगों के भलाई के सेवा के काल के लिए किए गए कार्य, जिसमें कोविड-19 के दौरान किए गए कार्य शामिल होंगे.
बसपा सुप्रीमो द्वारा मुख्तार अंसारी का टिकट काटने के बाद पहले ओवैसी और ओमप्रकाश राजभर द्वारा मुख्तार अंसारी को न्योता दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस पार्टी में न लोक कल्याण की कामना है और ना संकल्प है. क्योंकि बाहुबल, धनबल और जाति की राजनीति करते हैं, उनका काम नहीं है कि वह जनता के बीच में जा सके. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में कानून का राज चल रहा है. जनता खुली आंखों से देख रही है, कानून का राज सर्वोपरि है, इलके सारे प्रयत्न निरर्थक होंगे. वहीं, ब्राह्मणों के के नाम पर सियासत पर बोलते हुए कहा कि ब्राह्मण पूरे समाज और देश का है, वह विवेकशील भी है. सिर्फ ब्राह्मण नहीं, ब्राह्मण सहित सारा समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के साथ खड़ा है.