उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में चिन्हित हॉटस्पॉट्स पर 24 घंटे हो रही निगरानी, मजिस्ट्रेट तैनात - हबीबी मस्जिद महुआबाग

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले शासन-प्रशासन के लिए आफत का सबब बने हुए हैं. अब यूपी के गाजीपुर में छह हॉटस्पॉट्स को चिह्नित कर सील कर दिया गया है. इन हॉटस्पॉट की निगरानी के लिए प्रशासन ने तीन शिफ्ट में मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं.

जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य.
जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य.

By

Published : Apr 12, 2020, 9:10 AM IST

गाजीपुर: कोरोना को लेकर गाजीपुर जिला प्रशासन अलर्ट है. साथ ही इसके लिए गाजीपुर शहर सहित दिलदारनगर में कुल छह हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं. वहीं हॉटस्पॉट जोन में 24 घंटे निगरानी की जा रही है. साथ ही डीएम के निर्देश पर तीन शिफ्ट में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है.

जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने हॉटस्पॉट जोन में कब किन अधिकारियों पर तैनाती रहेगी, इसकी लिस्ट भी तैयार कर दी है. सभी को निर्धारित क्षेत्र में पहुंचकर ड्यूटी भी देनी है. जिला प्रशासन ने हॉटस्पॉट जोन के लिए एडवाइजरी जारी की है. इन क्षेत्रों में न तो कोई जाएगा और न ही कोई आएगा. गाजीपुर के विभिन्न इलाकों में इन अफसरों की तैनाती की गई है.

दिलदारनगर के जामा मस्जिद के पास:
दिलदारनगर के जामा मस्जिद में सुबह 6 से दोपहर के 2 बजे तक अवर अभियंता मंतोष प्रसाद रहेंगे. वहीं इसके बाद खनन निरीक्षक जितेश कुमार दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक रहेंगे. मास्टर प्लान के अवर अभियंता अखिलेश ओझा रात 10 से सुबह 6 बजे तक तैनात रहेंगे.

दिलदारनगर की मदीना मस्जिद के पास:
दिलदारनगर की मदीना मस्जिद के पास अवर अभियंता भगवान प्रसाद, अवर अभियंता हिमांश कुमार, अभियंता ओमप्रकाश कुशवाहा की तैनाती की गई है. वहीं मरकजी मस्जिद दिलदारनगर में अवर अभियंता अमित कुमार सिंह, तृप्ति नाथ, आबकारी निरीक्षक आलोक सिंह की तैनाती की गई है.

आरंगी मस्जिद के पास:
आरंगी मस्जिद में अपर सांख्याधिकारी परशुराम, अवर अभियंता धर्मेंद्र चौहान, अवर अभियंता पंकज कुमार शाह तैनात दिए गए हैं. मरकज मस्जिद बड़ापुरा में वित्त और लेखाधिकारी दीपक कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार,अवर अभियंता हरिशचंद्र चौरसिया की तैनाती की गई है.

हबीबी मस्जिद महुआबाग के पास:
जिले की हबीबी मस्जिद महुआबाग में चकबंदी अधिकारी रियाह अहमद, लेखाधिकारी गुलशन,अवर अभियंता राजकुमार की तैनाती की गई है. सात ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि यह सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित अपने जोनल मजिस्ट्रेट को सूचित करेंगे. किसी समस्या की स्थिति में वह स्वविवेक से उसका तत्काल निस्तारण कर उच्चाधिकारियों को भी सूचित करें.

इसे भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना से 6 की मौत, 448 लोग पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details