उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुरः टाटा मैजिक पलटने से 6 प्रवासी श्रमिक घायल - ghazipur accident

यूपी के गाजीपुर जिले में मंगलवार को एक टाटा मैजिक पलट गई जिससे इसमें सवार 6 प्रवासी श्रमिक घायल हो गए. इनमें से दो की हालत बेहद नाजुक होने के कारण वाराणसी भेज दिया गया है.

पलटी हुई मैजिक
पलटी हुई मैजिक

By

Published : May 19, 2020, 7:34 PM IST

गाजीपुरः पूरे देश से इन दिनों प्रवासी मजदूरों के साथ सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं. गाजीपुर में भी मंगलवार को सैदपुर के पास एक टाटा मैजिक वाहन पलट गया. इस वाहन में सवार छह लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों के इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं दो लोगों को गंभीर हालत होने के कारण वाराणसी रेफर कर दिया गया है.

टाटा मैजिक में सवार थे 20 लोग
जोगीवीर बाबा स्थल के पास सामने से आ रही ट्रक को पास देते समय एक टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें प्रवासी मजदूर समेत पांच बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं.

एक बच्चे और महिला की हालत गंभीर
इस दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए. सभी को इलाज़ के लिए सैदपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. महिला और एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर उन्हें एम्बुलेंस से तत्काल वाराणसी भेज दिया गया. अन्य घायलों का इलाज सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details