गाजीपुर: माफिया त्रिभुवन सिंह गुरुवार को गाजीपुर न्यायालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पेश किया गया. इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिसकर्मी त्रिभुवन सिंह को लेकर गाजीपुर न्यायालय में पेश कराने पहुंचे. इस दौरान भारी सुरक्षा के बीच परिसर में आए लोगों की कड़ी निगरानी की गई.
वहीं, परिसर में सुबह से ही पेशी को लेकर खूब गहमागहमी का माहौल बना रहा. उसरी चट्टी कांड के आरोपी त्रिभुवन सिंह(Mafia Tribhuvan Singh in ADJ Court) गुरुवार को भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान तकनीकी कारणों से मामले में गवाह चालक रमेश कुमार की गवाही नहीं हो सकी. मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने अगली तारीख 26 जून नियत की है. 15 जुलाई वर्ष 2001 को मुख्तार अंसारी के मुहम्मदाबाद से मऊ जाने के दौरान गोली चलने की घटना सामने आई थी. मुख्तार अंसारी के उसरी चट्टी के पास पहुंचने के दौरान ही ट्रक की आड़ लेकर उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू की गई थी.