गाजीपुरःजिले के सदर कोतवाली के डिलिया गांव में शिव मंदिर के महंत पप्पू गिरी का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मंहत को माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) के शूटर अंगद राय के खिलाफ जिले के एडीजे कोर्ट में 14 मार्च को गवाही देनी है, जिसके लिए उनको समन मिला है. मंहत ने इस समन को फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर अंगद राय से जान का खतरा बताया. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि वो न्यायालय के समक्ष नियमित समय पर गवाही देंगें, लेकिन शूटर अंगद राय से जान का खतरा है. इस पोस्ट को महंत ने पप्पू गिरी ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पीएमओ और यूपी पुलिस आदि को टैग कर सुरक्षा की मांग भी की है.
मंहत पप्पू गिरी ने बताया कि 2009 में वो प्रधान पति थे. उस दौरान मुख्तार अंसारी के शूटरों में शुमार अंगद राय उनसे रंगदारी मांग रहा था. रंगदारी न देने पर उनके साथ मारपीट की गई थी. इसके बाद उन्होंने 2009 में सदर कोतवाली में मामला दर्ज कराया था. बता दें कि 2009 के इसी मुकदमे में 14 मार्च 2023 को न्यायालय के समक्ष गवाही देने के लिए महंत पप्पू गिरी को समन भेजा गया है.