सुलतानपुर:माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के भतीजे और गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद सीट से विधायक मन्नू अंसारी के गनर की कार्बाइन छीनने के मामले में लूट और जानलेवा हमले का मुकदमा सुल्तानपुर जंक्शन स्थित जीआरपी थाने में दर्ज किया गया है. एसपी सुल्तानपुर भारी पुलिस बल के साथ रात भर छानबीन करते रहे. लेकिन, 12 घंटे बाद भी कोई सफलता पुलिस के हाथ नहीं लगी. एसपी जीआरपी पूजा और उच्च अधिकारी मामले में कार्रवाई कर रहे हैं.
मोहम्दाबाद सीट से सपा विधायक मन्नू अंसारी के गनर राकेश श्रमजीवी एक्सप्रेस से मंगलवार शाम सुलतानपुर के रास्ते जा रहे थे. सुलतानपुर जंक्शन पहुंचने से पहले ट्रेन को बीच में रोककर सिपाही की कार्बाइन अराजक तत्वों ने छीन ली और ट्रेन को रोकते हुए वे फरार हो गए थे. सिपाही को जख्मी हालत में जीआरपी पुलिस स्टेशन पर ले आई थी. इसके बाद सिपाही को चिकित्सीय परामर्श दिया गया था. घटना के बाद राजगीर से नई दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस को काफी देर तक सुलतानपुर जंक्शन और रास्ते में भी रोका गया. अराजक तत्वों को पकड़ने के लिए छानबीन भी की गई थी.