उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर विधायक के गनर की कार्बाइन छीनने मामले में मुकदमा दर्ज, पुलिस के हाथ अभी भी खाली - गाजीपुर विधायक गनर केस

गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद सीट से विधायक मन्नू अंसारी के गनर की कार्बाइन छीनने के मामले में लूट और जानलेवा हमले का मुकदमा सुलतानपुर जंक्शन स्थित जीआरपी थाने में दर्ज किया गया.

विधायक मन्नू अंसारी का गनर
विधायक मन्नू अंसारी का गनर

By

Published : Oct 26, 2022, 9:43 AM IST

Updated : Oct 26, 2022, 10:15 AM IST

सुलतानपुर:माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के भतीजे और गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद सीट से विधायक मन्नू अंसारी के गनर की कार्बाइन छीनने के मामले में लूट और जानलेवा हमले का मुकदमा सुल्तानपुर जंक्शन स्थित जीआरपी थाने में दर्ज किया गया है. एसपी सुल्तानपुर भारी पुलिस बल के साथ रात भर छानबीन करते रहे. लेकिन, 12 घंटे बाद भी कोई सफलता पुलिस के हाथ नहीं लगी. एसपी जीआरपी पूजा और उच्च अधिकारी मामले में कार्रवाई कर रहे हैं.

मोहम्दाबाद सीट से सपा विधायक मन्नू अंसारी के गनर राकेश श्रमजीवी एक्सप्रेस से मंगलवार शाम सुलतानपुर के रास्ते जा रहे थे. सुलतानपुर जंक्शन पहुंचने से पहले ट्रेन को बीच में रोककर सिपाही की कार्बाइन अराजक तत्वों ने छीन ली और ट्रेन को रोकते हुए वे फरार हो गए थे. सिपाही को जख्मी हालत में जीआरपी पुलिस स्टेशन पर ले आई थी. इसके बाद सिपाही को चिकित्सीय परामर्श दिया गया था. घटना के बाद राजगीर से नई दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस को काफी देर तक सुलतानपुर जंक्शन और रास्ते में भी रोका गया. अराजक तत्वों को पकड़ने के लिए छानबीन भी की गई थी.

यह भी पढ़ें:पुलिस उत्पीड़न से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने थाने में शव रखकर किया प्रदर्शन

हालांकि, अराजक तत्व घटना को अंजाम देकर जीआरपी को चकमा देते हुए फरार हो गए थे. सपा विधायक के गनर के साथ हुई घटना के क्रम में राजनीतिक हलके में भी यह प्रकरण चर्चा का विषय बना हुआ है. देर रात पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव और सीओ सिटी के साथ मौके पर पहुंचे थे. स्वाट टीम प्रभारी उपेंद्र सिंह की मदद से पूरे मामले में जांच पड़ताल देर रात तक की गई थी. लेकिन, अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं की जा सकी थी. यह प्रकरण सुलतानपुर जंक्शन पर चर्चा का विषय बना हुआ था. श्रमजीवी एक्सप्रेस में विधायक के गनर से हुए घटनाक्रम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. लूट और जानलेवा हमले की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है.

Last Updated : Oct 26, 2022, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details