एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुआ माफिया डॉन त्रिभुवन सिंह - mafia tribhuvan singh appeared in court
16:24 August 29
गाजीपुर: एमपी एमएलए कोर्ट में माफिया डॉन त्रिभुवन सिंह पेश हुआ है. मोहम्मदाबाद के उसरी में हुए चर्चित गोलीकांड के मामले में माफिया डॉन त्रिभुवन सिंह पेश हुआ है. सोमवार को कोर्ट में हुई सुनवाई में गोलीकांड के मुख्य गवाह व मुख्तार अंसारी के ड्राइवर का बयान दर्ज किया गया है. कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 6 सितंबर निर्धारित की है.
गौरतलब है कि आज गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट में उसरी हत्याकांड की सुनवाई हुई. यह घटना 15 जुलाई 2001 की है. 15 जुलाई 2001 को मुख्तार अंसारी अपने पैतृक गांव मोहम्मदाबाद से मऊ जा रहे थे, उन दिनों पंचायत चुनाव चल रहे थे. मुख्तार अंसारी अपने उम्मीदवारों के प्रचार के लिए मऊ जा रहे थे. इसी दौरान उसरी चट्टी पर मुख्तार अंसारी के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. जिसमें मुख्तार अंसारी के तरफ से 2 और हमलावरों के तरफ से 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसी मामले में आज त्रिभुवन सिंह की पेशी हुई है.
इसे पढ़ें- यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह का लखनऊ में भव्य स्वागत, 10 रूट्स पर डायवर्जन