उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: बैंक मित्र को गोली मारकर दिनदहाड़े सात लाख की लूट - up news

गाजीपुर के बरेसर थाना क्षेत्र के अतौली गांव के पास बुधवार की सुबह बैंक मित्र को गोली मारकर बदमाशों ने सात रुपये लूट लिए. घटना सुबह 10 बजे की है जब बैंक मित्र दयाशंकर यादव घर से बाइक लेकर सिउरी अमहट स्थित ग्राहक सेवा केंद्र जा रहे थे तब ही बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक किया और गोली मारकर बैग छीन लिया.

बदमाशों ने बैंक मित्र से लूटे सात लाख रुपये

By

Published : Mar 28, 2019, 2:10 AM IST

गाजीपुर:बरेसर थाना क्षेत्र के अतौली गांव के पास बुधवार की सुबह बैंक मित्र दयाशंकर यादव को गोली मारकर बदमाशों ने सात लाख रुपये नकदी, लैपटॉप औरचेकबुक लूट लिए और भाग निकले. दिनदहाड़े घटित इस दुस्साहसिक वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

परानपुर गांव निवासी दयाशंकर यादव यूनियन बैंक सिउरी अमहट में बैंक मित्र हैं. उसी चट्टी पर वह ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं. सुबह करीब दस बजे वह घर से बाइक लेकर सिउरी अमहट स्थित ग्राहक सेवा केंद्र के लिए चले थे तब ही अतौली गांव के पास दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया.

मीडिया को लूट की जानकारी देते बैंक मित्र के भाई.


वहीं खतरे को भांपते हुए दयाशंकर ने भागने का प्रयास किया तो बदमाशों ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया और रुपयों से भरा बैग छीनने लगे. विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी जो उनकी पीठ में जा लगी. गोली लगते ही दयाशंकर गिर गए. आस-पास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे तब तक बदमाश रुपयों से भरा बैग, लैपटॉप वगैरह लूटकर तिराहीपुर की ओर भाग निकले.

वहीं इस मामले पर एसपी सिटी प्रदीप दुबे ने बताया कि पुलिस एसओजी और सर्विलांस की टीम जांच में जुट गई है बलिया में भी ऐसी वारदात हुई थी वहां की पुलिस से भी संपर्क कर हर पहलू से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details