गाजीपुरः मुहम्मदाबाद नोनहरा क्षेत्र के उमरपुर गांव में एक बार फिर तेंदुए जैसा जानवर दिखा है. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इससे पहले जिले सुसुंडी गांव में एक तेंदुए की मौत हो गई थी.
वहीं दूसरे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने शक्करपुर गांव से कांबिंग कर जिंदा पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी. अब तीसरे तेंदुए के होने की सूचना मिल रही है. ग्रामीण अपने-अपने घरों में दुबके पड़े हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम जांच में जुटी है.
सुरेंद्र राम ने बताया कि तकरीबन 12 बजे जब वह पानी पीने उठे. तब उनकी नजर कुछ दूर बैठे कुत्ते जैसे जानवर पर गई. जब टार्च जलाया तो उन्हें कुछ दूरी पर खेत में तेंदुआ बैठा दिखाई पड़ा.
पद चिन्हों के आधार पर टीम कर रही तलाश
अपने पास में तेंदुए को देखने के बाद सुरेंद्र राम घबरा गए. वह भागकर पास के ट्यूबवेल पर सो रहे अपने साथी को बुलाने चले गए. जब तक वह पहुंचते वह जानवर महुवी ताल की तरफ निकल गया. वहीं गुरुवार सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पद चिन्हों के आधार पर तलाश में जुटी है.