उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुरः उमरपुर गांव के खेत में फिर दिखा तेंदुए जैसा जानवर, वन विभाग की टीम जांच में जुटी - animal walking in village

यूपी के गाजीपुर जिले में लगातार तेंदुए मिल रहे हैं. बुधवार को उमरपुर गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान फिर तेंदुए जैसा जानवर दिखाई दिया. वहीं सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम जांच में जुट गई है.

तेंदुए की तलाश करती टीम.
तेंदुए की तलाश करती टीम.

By

Published : Apr 30, 2020, 7:33 PM IST

गाजीपुरः मुहम्मदाबाद नोनहरा क्षेत्र के उमरपुर गांव में एक बार फिर तेंदुए जैसा जानवर दिखा है. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इससे पहले जिले सुसुंडी गांव में एक तेंदुए की मौत हो गई थी.

वहीं दूसरे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने शक्करपुर गांव से कांबिंग कर जिंदा पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी. अब तीसरे तेंदुए के होने की सूचना मिल रही है. ग्रामीण अपने-अपने घरों में दुबके पड़े हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम जांच में जुटी है.

तेंदुए की तलाश करते युवक.
किसान को खेत में दिखा तेंदुआ
कई सप्ताह से वन विभाग की टीम क्षेत्र में तेंदुए की खोजबीन कर रही है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है. जानकारी के मुताबिक उमरपुर निवासी सुरेंद्र राम खेत की रखवाली के लिए बुधवार रात में सीवान में सोए थे.

सुरेंद्र राम ने बताया कि तकरीबन 12 बजे जब वह पानी पीने उठे. तब उनकी नजर कुछ दूर बैठे कुत्ते जैसे जानवर पर गई. जब टार्च जलाया तो उन्हें कुछ दूरी पर खेत में तेंदुआ बैठा दिखाई पड़ा.

पद चिन्हों के आधार पर टीम कर रही तलाश
अपने पास में तेंदुए को देखने के बाद सुरेंद्र राम घबरा गए. वह भागकर पास के ट्यूबवेल पर सो रहे अपने साथी को बुलाने चले गए. जब तक वह पहुंचते वह जानवर महुवी ताल की तरफ निकल गया. वहीं गुरुवार सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पद चिन्हों के आधार पर तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details