गाजीपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव वाराणसी से बलिया जाते समय सैदपुर विधानसभा के इशोपुर स्थित रामकरन दादा के स्मृति स्थल पर पहुंचे. उन्होंने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद शिवपाल सिंह यादव का बलिया जाते समय हैदरगंज मरदह के पास पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने अपने स्वागत से गदगद होकर गाजीपुर रिश्ते को यादकर सभी का हाल चाल लिया. समाजवादी पार्टी की एकजुटता और अहंकारी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सभी लोगों से आग्रह किया. शिवपाल यादव ने कहा कि विपक्षी गठबंधन को बनाए रखने के लिए कांग्रेस को बड़ा दिल दिखाते हुए गठबंधन धर्म निभाना चाहिए. सभी राजनीतिक दलों को अपने छोटे मुद्दों को दरकिनार कर इंडिया गठबंधन को मजबूती प्रदान करना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी अल्पसंख्यक समाज एवं पिछड़े वर्ग के लोग शासन प्रशासन के अत्यचार से डरे हुए हैं.
शिवपाल यादव ने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन को मजबूत करेगी. क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को सत्ता से हटाना है. उनसे जब पूछा गया कि ओमप्रकाश राजभर मध्य प्रदेश चुनावों को लेकर सपा को बीजेपी की बी टीम कह रहे तो उन्होंने कहा कि वैसे लोगों की बात ही मत करिए. वे लोग बहुत छोटे लोग हैं. छोटी मानसिकता के लोग हैं. कहा कि बीजेपी की बी टीम कौन है, आप सबको मालूम है. इसे बताने की जरूरत नहीं है. भाजपा के लोग इन्हें मंत्री नहीं बना रहे हैं, इसलिए परेशान हैं. हमने तो सदन में मुख्यमंत्री से कह दिया था कि इन्हें जल्दी से मंत्री बनाइए, नहीं तो ये फिर हमारे सिर पटककर आ जाएंगे. अंत में शिवपाल यादव ने कहा कि अगर ओमप्रकाश राजभर मंत्री बन जाते हैं तो हमारी तरफ से शुभकामनाएं बोल दीजिएगा.