उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: जनपद न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन, 10 जोड़े फिर से बंधे शादी के बंधन में

गाजीपुर जिला न्यायालय में फैमिली कोर्ट में लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें फैमिली कोर्ट में पिछले कई सालों से चले आ रहे विवाद की काउंसलिंग की. 10 जोड़ों ने अपनी गलतफहमियों को दूर किया और एक दूसरे को माला पहनाकर फिर से एक दूसरे के साथ रहने का वादा किया.

etv bharat
जनपद न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन

By

Published : Dec 15, 2019, 9:03 AM IST

गाजीपुर: शनिवार को गाजीपुर के फैमिली कोर्ट में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया गया. जहां पर एक-दो नहीं बल्कि 10 जोड़े आपस में एक दूसरे को वरमाला पहनाकर अपने पुराने गिले शिकवे भुलाकर, दोबारा एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए.

जनपद न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन.
गिले शिकवे मिटा फिर से एक हुए 10 जोड़े
इन 10 जोड़ों का पिछले कई सालों से विवाद चल रहा था. आरोप-प्रत्यारोप, शक के चलते न्यायालय की शरण में विवाह विच्छेद की अर्जी और दलीलें भी दी जा रही थी. वहीं कोर्ट ने कमेटी बनाकर इन सभी जोड़ों का काउंसलिंग करना शुरू किया, जिसके बाद 10 जोड़ों ने गलतफहमियों को दूर किया और एक दूसरे को माला पहनाकर फिर से एक हुए.वहीं फैमिली कोर्ट के द्वितीय प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि इन जोड़ो का काफी दिनों से मामला न्यायालय में चल रहा था. फैमिली कोर्ट के समझाने के बाद आज 10 जोड़े एक हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details