उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: लॉकडाउन ताक पर, रजिस्ट्रेशन के लिए नगर पालिका में लगी लाइन - कोरोना वायरस खबर

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की नगर पालिका में लॉकडाउन की धज्जिया उड़ाई जा रही हैं. एक हजार रुपए के रजिस्ट्रेशन के लिएदिहाड़ी मजदूर लंबी लाइन लगा रहे हैं.

etv bharat
रजिस्ट्रेशन के लिए नगर पालिका में लगी भारी भीड़.

By

Published : Mar 26, 2020, 10:25 AM IST

गाजीपुर:कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए 21 दिनों तक भारत को लॉकडाउन किया गया है. लेकिन नगरपालिका परिषद गाजीपुर का गैर जिम्मेदाराना रवैया, लोगों में कोरोना संक्रमण फैला सकता है. जिले में लॉकडाउन के बावजूद नगर पालिका कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दैनिक मजदूरों की भारी भीड़ इक्कठा हो रही है. ये मजदूर एक हजार रुपए के लिए लाइन लगाकर रेजिस्ट्रेशन करा रहे हैं.

रजिस्ट्रेशन के लिए नगर पालिका में लगी भारी भीड़.

दैनिक मजदूरों की नगरपालिका में लगी भीड़
दैनिक मजदूरों को सरकार की तरफ से एक हजार रुपये दिये जाने का ऐलान किया गया था. जिसके चलते नगर पालिका में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की भारी भीड़ एकठ्ठा हो रही है. जब फार्म जमा करने आये दैनिक मजदूरों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया, कि उन लोगों को सभासद द्वारा जानकारी दी गई है, कि अपना फार्म नगरपालिका में जमा कराएं. जिसके बाद वो लोग यहां फार्म जमा करने आये है.

यहां पर किसी को बुलाया नहीं गया है. शासन का निर्देश है कि नगरपालिका दैनिक मजदूरों के घर-घर जाकर फार्म भरवाएगी.उसके बाद उन फार्मों को जमा कराया जाएगा.
अखिलेश चंद्र शर्मा, टैक्स इंस्पेक्टर नगरपालिका परिषद

ABOUT THE AUTHOR

...view details