गाजीपुर: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घाटी में विकास को गति देने का काम शुरू कर दिया है. मंगलवार को उन्होंने गांदरबल का दौरा किया और विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों को समय से पूरा करने का भी निर्देश दिया.
गाजीपुर : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने किया 12 विकास परियोजनाओं का ई-उद्घाटन
जम्मू-कश्मीर के उपराज्पाल ने 12 विकास परियोजनाओं का ई-उद्धाटन किया. उन्होंने गांदरबल का दौरा भी किया और विकास कार्यों की समीक्षा की.
उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर के पांडच चौक से बेहामा चौक तक सड़क चौड़ीकरण और फोरलेन के निर्माणाधीन कार्य का जायजा लिया. उन्होंने जम्मू कश्मीर के विकास को गति देने के लिए 12 नए विकास प्रोजेक्ट का ई-उद्घाटन किया. उपराज्यपाल ने बटन दबाकर सार्वजनिक महत्व के तीन प्रोजेक्ट का ई-शिलान्यास भी किया.
उन्होंने अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान सलाहकार, चीफ सेक्रेटरी, प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी एवं समाज कल्याण, डिवीजन कमांडर, सचिव आरडीडी, आईजी कश्मीर जोन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने अधिकारियों से कई मुद्दों पर चर्चा भी की.