गाजीपुर: जिले के कासिमाबाद के खजुहा निवासी कांस्टेबल की नाव हादसे में मौत हो गई थी. फतेहपुर जिले के किशनपुर थाने में तैनात सिपाही शशिकांत कुमार अपने 2 साथियों के साथ यमुना नदी में नाव से गश्त कर रहे थे. तभी तेज हवा के झोंके से नाव पलट गई. उनका शव उनके पैतृक आवास पहुंचा तो कोहराम मच गया. गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
गाजीपुर श्मशान घाट पर सभी ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. अंतिम विदाई से पूर्व सशस्त्र पुलिसकर्मियों ने उन्हें सलामी दी. वहीं शशिकांत के पिता बीरबल राम ने अपने पुत्र को मुखाग्नि दी. पत्नी प्रियंका और मां पुष्पा सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
गाजीपुर: नम आंखों से दी गई कॉन्स्टेबल शशिकांत को अंतिम विदाई, नाव हादसे में हुई थी मौत - constable shashikant
यूपी के गाजीपुर के कासिमाबाद के खजुहा निवासी कांस्टेबल की नाव हादसे में मौत हो गई थी. उनका शव उनके पैतृक आवास पहुंचा तो कोहराम मच गया. गांव के लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी.
नम आंखों से दी गई कॉन्स्टेबल शशिकांत को अंतिम विदाई.
इसे भी पढ़ें-फतेहपुर नाव हादसा: राजकीय सम्मान से हुई दारोगा और सिपाही की अंतिम विदाई, आईजी ने दिया कंधा
बता दें कि शशिकांत कुमार उर्फ मुनीब सन 2018 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे. पिछले साल मई माह में उनका विवाह प्रियंका के साथ हुआ था. शशिकांत की पत्नी प्रियंका पांच माह की गर्भवती है. प्रियंका ने बताया कि शनिवार की शाम शशिकांत से फोन पर बात हुई थी.