गाजीपुर: भू-माफियाओं की दबंगई और जमीन हथियाने के कई मामले हैं. ताजा मामला गाजीपुर की सेवराई तहसील के करवनिया डेरा गांव का है, जहां ग्रामीणों का रास्ता बंद करने वाले दबंगों पर जिला प्रशासन और पुलिस ने मिलकर सख्त रुख अपनाया है. पुलिस ने रास्त कब्जा करने वाले दबंग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गाजीपुर: रास्ता बंद करने पर शांति भंग के आरोप में पुलिस ने दबंग को भेजा जेल - गाजीपुर समाचार
जिले में भू-माफियाओं के रास्ता बंद करने से 80 साल की बुजुर्ग पशुओं के साथ घर में 10 दिन के तक बंद रही. इसकी शिकायत बुजुर्ग महिला के बेटे ने पुलिस से की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक युवक पर शांति भंग करने का आरोप लगाकर जेल भेज दिया.
रास्ता बंद करने पर एक दबंग को भेजा जेल.
जानें क्या है पूरा मामला:
- रास्ता बंद करने वाले दबंगों पर जिला प्रशासन और पुलिस ने सख्त रुख अपनाया.
- रास्त कब्जा करने वाले दबंग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
- आरोपी के खिलाफ शांति भंग का मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा.
- वहीं पुलिस की मौजूदगी में बनाई गई दीवार और झोपड़ियों को ढहा दिया गया है.
बता दें कि रास्ता बंद करने से पीड़ित के घर मे रखे पशु और उनकी 80 वर्ष बूढ़ी मां पिछले दस दिनों से घर के अंदर ही बन्द थे. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया और रास्ता खुलवाया.