उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: मुख्तार अंसारी के रिश्तेदार के गोदाम पर मजदूरों को बनाया गया बंधक - ghazipur news

जिले में बाहुबली मुख्तार अंसारी के एक रिश्तेदार के गोदाम पर मजदूरों को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर ताला खुलवाया और मजदूरों को बाहर निकलवाया.

मजदूरों को बनाया बंधक.

By

Published : Jun 1, 2019, 9:54 PM IST

गाजीपुर:फतेउल्‍लाहपुर स्थि‍त एफसीआई के गोदाम पर शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में मजदूरों को बंधक बना लिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह मौके पर पहुंचे. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. दरअसल गोदाम मऊ के विधायक मुख्‍तार अंसारी के साले का बताया जा रहा है, जिसे किराये पर एफसीआई को दिया गया है.

मजदूरों को बनाया बंधक.

क्या है मामला

  • डीएम को फोन पर सूचना मिली कि एफसीआई की गोदाम में कुछ मजदूरों को बंधक बना लिया गया है.
  • इसके बाद प्रशासन ने गोदाम का गेट खुलवाकर अंदर मौजूद ट्रक और मजदूरों को बाहर निकलवाया.
  • बताया जा रहा है कि मजदूरों ने काम का समय खत्‍म होने का हवाला देकर ट्रक से आए खाद्यान्‍न को उतारने से मना किया था.
  • इसके बाद गोदाम कर्मचारियों ने गेट का ताला बंद कर उन्‍हें बाहर निकलने से रोक दिया था.

मजदूरों को बंधक बनाने की सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ एसडीएम सदर गोदाम पहुंचे. इसके बाद मजदूरों को रिहा कराया गया. सुपरवाइजर हरिश्चंद्र सिंह के द्वारा ओवरटाइम की बात बताई गई. किसी की तरफ से कोई शिकायत या उत्पीड़न का कोई एप्लीकेशन नहीं प्राप्त हुआ है. मामले की जांच कराई जा रही है.
-डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details