उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृष्णानंद राय श्रद्धांजलि सभा : पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला बोले- सपा, बसपा और कांग्रेस आतंकी दलों से बड़े आतंकी

गाजीपुर में आज पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की श्रद्धांजलि सभा (Krishnanand Rai Tribute Meeting) में पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला (Former Minister Anand Swaroop Shukla) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस को आतंकी दलों से बड़ा आतंकी बताया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 3:35 PM IST

गाजीपुर में कृष्णानंद राय श्रद्धांजलि सभा

गाजीपुर: जिले के मोहम्मदाबाद अष्ट शहीद पार्क में पूर्व विधायक कृष्णानंद राय का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, पूर्व भाजपा विधायक अलका राय, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के बेटे अभिनव सिंह सहित तमाम दिग्गजों ने कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दी.

इस श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी को आतंकी दलों से बड़ा आतंकी बताया. इस दौरान आनंद स्वरूप शुक्ला ने कृष्णानंद राय की हत्या को लेकर मुलायम सिंह यादव की सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब इस क्षेत्र में आतंक फैलाने वाले फांसी के फंदे पर झूलते नजर आएंगे. वहीं, उन्होंने मंच के माध्यम से हिंदुत्व का मुद्दा भी छेड़ा है. कहा कि जिस तरीके से क्षेत्र में आतंक का माहौल था, जिसमें पूर्व विधायक कृष्णानंद राय सहित सात लोगों की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. यह अपने आप में हिंदुत्व के लिए बड़ा खतरा है. उन्होंने कहा कि मोहम्मदाबाद और जहुराबाद को कृष्णानंद राय के नाम पर इस क्षेत्र का नाम रखने की वकालत की.

बता दें कि 29 नवंबर 2005 को पूर्व विधायक कृष्णानंद राय सहित सात लोगों की मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के भंवर ब्लॉक अंतर्गत बासिनिया के पास हमला कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था. इस घटना के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और खुद गोरखपुर से सांसद रहे योगी आदित्यनाथ जैसे बड़े नेताओं को भी श्रद्धांजलि देने के लिए आना पड़ा था.

कृष्णानंद राय की हत्या के बाद मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी पर आरोप लगा था. मामला सीबीआई कोर्ट में काफी लंबे समय तक चला और दोनों अंसारी बंधु इस हत्याकांड में बरी हो गए. इस घटना से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पूर्व विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड के 18 वर्ष हो गए. लेकिन, आज तक यह नहीं पता चला कि विधायक सहित 7 लोगों की हत्या किसने की. यह आज तक पहेली बनी हुई है.

कृष्णानंद राय की पत्नी और बीजेपी की पूर्व विधायक अलका राय ने कहा कि वे तो उसी दिन मर गई थीं, जब उनके पति सहित 7 लोगों की हत्या कर दी गई थी. जिसका पति नहीं हो, वह महिला कैसे जिंदा रह सकती है. उन्होंने कहा कि मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता की बदौलत आज वे जिंदा हैं और आज भी मोहम्मदाबाद की जनता के दिलों में कृष्णानंद राय बसे हुए हैं. यहां की जनता आज भी उनको सम्मान देती है. इसी की बदौलत आज क्षेत्रीय जनता के बीच खड़ी हो पाती हूं.

यह भी पढ़ें:चौधरी चरण सिंह की जयंती से पहले आरएलडी ने मांगा भारत रत्न, प्रदेश में निकाली जाएगी रथ यात्रा

यह भी पढ़ें:2014 से पहले चेहरा देखकर दिया जाता था योजनाओं का लाभ : योगी आदित्यनाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details