उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन के तहत 7 कोविड प्रभावित बच्चों को सौंपा गया किट - District Panchayat President Sapna Singh

गाजीपुर जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष और जिलाधिकारी के द्वारा कोरोना काल में पूर्णतः निराश्रित बच्चों को पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेंन योजना का लाभ दिया गया.

etv bharat
पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेंन योजना का लाभ

By

Published : May 30, 2022, 9:15 PM IST

गाजीपुर:पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेंन योजना के तहत कोविड-19 के दौरान दिवंगत हुए लोगों के बच्चों को आर्थिक और शैक्षिक रूप से मजबूत बनाने की कवायद शुरू हो गई है. इसी कड़ी में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संदेश दिया. साथ ही गाजीपुर जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष और जिलाधिकारी के द्वारा कोरोना काल में पूर्णतः निराश्रित बच्चों को योजना का लाभ दिया गया.

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि गत वर्ष और उसके 1 साल पूर्व भी कोरोना महामारी से बहुत सारे लोग जिनकी मृत्यु हो गई. उसी को देखते हुए 19 मई 2021 को इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और ऐसे बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संबोधित किया गया. जनपद के कुल 7 बच्चे आज इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन बच्चों को आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री का स्नेह पत्र, एक डिपॉजिट सर्टिफिकेट, जो उन्हें 23 साल की उम्र होने पर ₹10 लाख का भुगतान दिया जायेगा.

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन

यह भी पढ़ें- साइबर ठगों से निपटने के लिए यूपी पुलिस ने तैयार किया चक्रव्यूह, जानें क्या है नई तरकीब

जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने बताया कि कोविड-19 के दौरान जिनके माता-पिता का स्वर्गवास हो गया था. उन बच्चों के लिए पीएम केयर्स फंड के माध्यम से कई तरह के लाभ दिए गए हैं, जो आने वाले समय में उनके जीवन को बेहतर बनाने का काम करेगा. जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि इस अवसर पर शिवानी राय, शुभम राय, प्रिंस कुमार सिंह, शिवम सिंह ,पूजा कनौजिया, मंजू और तन्मय पांडे को जिला प्रोबेशन विभाग की तरफ से पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन फंड का किट दिया गया. इसके अलावा इन सभी बच्चों के खाते में स्कॉलरशिप के ₹20000 वार्षिक भी ट्रांसफर किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details