गाजीपुर:पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेंन योजना के तहत कोविड-19 के दौरान दिवंगत हुए लोगों के बच्चों को आर्थिक और शैक्षिक रूप से मजबूत बनाने की कवायद शुरू हो गई है. इसी कड़ी में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संदेश दिया. साथ ही गाजीपुर जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष और जिलाधिकारी के द्वारा कोरोना काल में पूर्णतः निराश्रित बच्चों को योजना का लाभ दिया गया.
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि गत वर्ष और उसके 1 साल पूर्व भी कोरोना महामारी से बहुत सारे लोग जिनकी मृत्यु हो गई. उसी को देखते हुए 19 मई 2021 को इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और ऐसे बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संबोधित किया गया. जनपद के कुल 7 बच्चे आज इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन बच्चों को आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री का स्नेह पत्र, एक डिपॉजिट सर्टिफिकेट, जो उन्हें 23 साल की उम्र होने पर ₹10 लाख का भुगतान दिया जायेगा.