गाजीपुर: जिले के मुहम्मदाबाद तहसील के शैव टोला के रहने वाले किशलय कुशवाहा (kishlay kushwaha upsc) ने यूपीएससी (upsc result 2021) की ओर से आयोजित होने वाली आईएएस परीक्षा में सफलता हासिल की है. उन्होंने 133वां रैंक हासिल किया है. बता दें कि किशलय के पिता पेशे से पुजारी और माता गृहणी है. किशलय की उपलब्धि से उनके घर में खुशी का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, किशलय के पिता शाहनिंदा हनुमान मंदिर में पुजारी हैं. जब वह 2 वर्ष के थे, तो उनके पिता ने सांसारिक जीवन से त्याग कर सन्यास धारण कर लिया था. अगर बात करें किशलय के शिक्षा की, तो उन्होंने कक्षा 8 तक की पढ़ाई मुहम्मदाबाद में ही पूरी की. इसके बाद उनके माता-पिता ने उनका दाखिला वाराणसी के एक प्राइवेट इंग्लिश मीडियम स्कूल में करा दिया. यहां से उन्होंने 12वीं पास की और आगे की पढ़ाई के लिए कोटा चले गए.
कोटा में उन्होंने इंजीनियरिंग की तैयारी की और आईआईटी दिल्ली में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ट्रेड से बीटेक में दाखिला लिया. इंजीनियरिंग स्नातक होने के बाद उन्होंने एनटीपीसी में नौकरी शुरू कर दी. साथ ही साथ वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारियों में जुट गए.