गाजीपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर के शहीद को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कश्मीर में शहीद हुए गाजीपुर के लाल शशांक कुमार सिंह के नाम पर कासिमाबाद-पारा मार्ग के नामकरण की घोषणा की है. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. अब से कासिमाबाद-पारा मार्ग, शहीद शशांक सिंह मार्ग के नाम से जाना जाएगा.
गाजीपुर के शहीद जवान के नाम से इस सड़क के नामकरण के बाद जिले में खुशी की लहर है. वहीं बीजेपी के नेताओं की मानें तो देश की खातिर बलिदान देने वाले वीर सपूतों को सम्मान देना सरकार की और हम सब की जिम्मेदारी है. वही स्थानीय जनता की मांग है कि शहीद के नाम से सिंह द्वार भी बनाया जाए, ताकि मार्ग से गुजरने वाले लोगों को मार्ग का नाम पता चल सके.