गाजीपुर:आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन गुरुवार को गाजीपुर के सादात कृष्ण सुदामा परिसर में हुआ. यहां मुख्य अतिथि ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा, दिल्ली सरकार पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने मां भारती के चित्र की आरती की और माल्यार्पण किया.
गाजीपुर में कपिल मिश्रा ने कहा कि सावरकर ने सही कहा था कि एक समय ऐसा आएगा कि हिन्दू विरोधी भी कोट पर जनेऊ पहनेंगे. आज राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव को देख लीजिए. एक समय कार सेवकों को गोलियां मारी जा रही थीं. भारत फिर से एक बार अपने मूल की तरफ जा रहा है. वोट बैंक की राजनीति करने वालों को समझ में आ गया है कि अब ऐसे राजनीति नहीं चलेगी.
अखिलेश यादव के पीएम मोदी पर दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपनी मर्यादा भूल गए हैं. शर्मनाक बयान है और ऐसे बयानों पर टिप्पणी भी नहीं करना चाहिए. लखीमपुर खीरी में पत्रकारों के साथ हुई बदसलूकी पर उन्होंने कहा कि लखीमपुर हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट की जांच चल रही है. ऐसे मामले में किसी भी प्रकार का बयानबाजी नहीं करना चाहिए.