उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: दिन दहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - आभूषण की दुकान

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में ज्वेलरी शॉप से जेवरात लूट कर भाग रहे दो बदमाशों को लोगों ने पकड़ लिया. लोगों ने बदमाशों को पकड़ कर जमकर पिटाई की. बाद में दोनों लुटेरों को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस बदमशों को हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रही है.

etv bharat
ज्वैलरी शॉप में लूट

By

Published : Dec 11, 2019, 9:04 AM IST

गाजीपुर:मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के नखास इलाके का है. जहां सर्राफा व्यापारी संतोष कुमार की दुकान में दो लुटेरे नग व्यापारी बनकर ताबीज खरीदने के बहाने आभूषण लूटने पहुंचे. ज्वैलरी मालिक युवकों को ताबीज दिखा रहा था. तभी अचानक दोनों युवक दुकान में रखें जेवरात और ताबीज लेकर भागने लगे. व्यापारी के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए और भाग रहे दोनों युवकों को पकड़ कर जमकर पीटा.

ज्वैलरी शॉप में लूट.

जानें क्या था पूरा मामला-

  • ज्वेलरी शॉप से जेवरात लूट कर भाग रहे दो बदमाशों को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा.
  • नग व्यापारी बनकर ताबीज खरीदने के बहाने ज्वेलरी शॉप से जेवरात लूटने पहुंचे थे.
  • अचानक दोनों युवक दुकान में रखें जेवरात और ताबीज लेकर भागने लगे.
  • व्यापारी के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने लुटेरों को पकड़ कर जमकर पीटा.
  • वहीं पिटाई के बाद दोनों लुटेरों को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया.

दो युवक सर्राफा व्यापारी की दुकान में नग बेचने के बहाने उसकी दुकान में रखे आभूषण लेकर भागने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान लोगों ने दौड़ाकर दोनों को पकड़ लिया. जाहिर अली थाना होशंगाबाद मध्य प्रदेश का है मुस्तफा अली जलालपुर बाराबंकी का रहने वाला है. इस मामले की तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.
महिपाल पाठक, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details