गाजीपुर: हाईकोर्ट के आदेश पर मिश्रपुरा गांव में तहसीलदार मुहम्मदाबाद के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम और पुलिस ने अवैध रूप से बनाए गए दस मकानों को जेसीबी से गिरा कर जमींदोज कर दिया.
जमीन पर किया था कब्जा
गांव निवासी बलिराम यादव ने अपने गांव मिश्रपुरा के मुखराम, संजय, विनोद, चन्द्रबली, मुखलाल, कन्हैया, उमेश कालिका मिश्री और राजेन्द्र के खिलाफ वाद दाखिल किया था. वाद में उसने बताया कि इन लोगों ने ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से रिहाशी पक्का मकान बनाकर कब्जा किया हुआ है. इसे रविवार को हाईकोर्ट के आदेश के बाद खाली करा दिया गया.
भारी संख्या में आई फोर्स
ग्राम मिश्रपुरा में तहसील से पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम सभा की जमीन से अतिक्रमण को हटवायाा. इस दौरान भारी संख्या में फोर्स, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक ज्ञानेंद्र ओझा सहित राजस्वकर्मी मौजूद रहे. कार्रवाई करते हुए इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया था.
लोगों ने घरों से देखा नजारा
राजस्व विभाग की टीम, नायब तहसीलदार मुहम्मदाबाद, संजीव श्रीवास्तव और राजस्व निरीक्षक ज्ञानेंद्र ओझा के नेतृत्व में बेदखली की कार्रवाई शुरू की गई. इस दौरान जेसीबी द्वारा अतिक्रमण किए गए निर्माण को गिरा दिया गया. पूरी कार्रवाई के दौरान एसएचओ करीमुद्दीनपुर केके सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही. लोग अगल-बगल से और अपने घरों से इस नजारे को देख रहे थे.
सरकार लगातार कर रही कार्रवाई
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार माफिया और भू-माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध तरीके से अर्जित किए गए धन, बंजर जमीन, न्यू पर्ती जमीनों पर किए गए अवैध कब्जों को लेकर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मिश्रपुरा गांव में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर बनाए गए रिहायशी मकान को जेसीबी लगाकर प्रशासन द्वारा जमींदोज कर दिया गया.