उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश में रहूं, परदेस में रहूं, कवनो भेष में रहूं, रउरे कहाईबो - गाजीपुर के लोगों ने किया मनोज सिन्हा का स्वागत

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बुधवार को अपने गृह जनपद गाजीपुर पहुंचे. यहां पर फूल-माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया. यहां भावुक होकर उन्होंने कहा कि " देश में रहूं, परदेस में रहूं, कवनो भेष में रहूं, रउरे कहाईबो"

उप राज्यपाल मनोज सिन्हा
उप राज्यपाल मनोज सिन्हा

By

Published : Dec 3, 2020, 5:04 AM IST

गाजीपुरःजम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा बुधवार को अपने गृह जनपद गाजीपुर पहुंचे. उपराज्यपाल बनने के बाद वह पहली बार यहां आए थे. इस अवसर पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. लंका मैदान में आयोजित अभिनन्दन समारोह में जनपदवासियों ने फूल-माला पहनाकर जोरदार नारे लगाते हुए अभिवादन किया. गाजीपुरवासियों से मुखातिब होते हुए मनोज सिन्हा भावुक हो गए. उन्होंने क्षेत्रीय भाषा में कहा कि " देश में रहूं, परदेस में रहूं, कवनो भेष में रहूं, रउरे कहाईबो".

गाजीपुर का नाम नहीं होगा कलंकित
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने गाजीपुरवासियों से कहा की आपका स्नेह सदैव हमें ताकत देता रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह ने मुझ पर जो भरोसा और विश्वास व्यक्त किया है उसका मैं आभारी हूं. इसके प्रति मैं आप सबसे कह सकता हूं की जम्मू-कश्मीर में जो दायित्व मुझे मिला है, वहां ऐसा कोई काम नहीं होगा जिससे गाजीपुर का नाम कलंकित हो. उन्होंने कहा की जब मुझे यह दायित्व मिला तो लोगों ने कहा की बहुत बड़ी चुनौती है लेकिन हमने सोचा चुनौती ही अवसर प्रदान करती है.

वैष्णों माता के दर्शन व अमरनाथ यात्रा का आग्रह
उन्होंने गाजीपुर के लोगों से दूर रहने का अफसोस व्यक्त किया. साथ ही लोगों से माता वैष्णो जी के दर्शन और अमरनाथ की यात्रा का आग्रह भी किया. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों में एक नये प्रकार का विश्वास पैदा हुआ है. कहा की मैं 111 -112 दिनों में अनुभव किया है की प्रतिभा बहुत है वहां के लोगों में. उन्होंने भरोसे के साथ कहा की जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, यह देश की संसद ने पारित किया है लेकिन भारत के साथ पूरी तरह से इंटीग्रेशन (एकीकरण) हो यह काम करना है. उन्होंने कहा कि आज जहां तक मैं पहुंचा हूं यह रास्ता मैं अकेले नहीं तय कर सकता और गाजीपुर के बहुत से लोगों ने अपना बहुत कुछ दिया है.

अंग वस्त्र तथा स्मृति चिह्न भेंट
कार्यक्रम को विधायक सुनीता सिंह एवं विधायक डॉ. संगीता बलवंत ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर उनके द्वारा गाजीपुर के प्रति किए गए सभी कार्यों से पूरित एक अभिनंदन पत्र प्रोफ़ेसर बाबूलाल बलवंत ने पढ़कर सुनाया और उनको सौंपा. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने गाजीपुर की तरफ से स्वागत सम्बोधन अंग वस्त्र तथा स्मृति चिह्न भेंट किया. इसके अलावा नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, आईटी संयोजक कार्तिक गुप्ता, प्रवीण पाठक, श्रीराम जायसवाल आदि ने भी उपराज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया. इस अवसर पर गाजीपुर जनपदवासियों की तरफ से एक विशाल माला उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को पहनाई गई. इस दौरान सदर विधायक डॉ. संगीता बलवंत, सुनीता सिंह, अलका राय समेत जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

Ghazipur

ABOUT THE AUTHOR

...view details