गाजीपुरःपुलिस प्रशासन ने शनिवार को नकल माफिया महेंद्र कुशवाहा की एक बिल्डिंग को कुर्क कर दिया. महेंद्र कुशवाहा पर टीईटी की परीक्षाओं के साथ ही अन्य परीक्षाओं में नकल कराने का आरोप है. डीएम के आदेश पर महेंद्र कुशवाहा के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है.
शनिवार को सीओ सिटी और एसडीएम सदर की मौजूदगी में महेंद्र कुशवाहा की आईटीआई बिल्डिंग परिसर में पहले मुनादी की गई. इसके बाद इमारत को कुर्क कर दिया गया. इसकी अनुमानित कीमत 2.61 करोड़ रुपए है.