उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नकल माफिया का आईटीआई कॉलेज कुर्क - Action against education mafia

गाजीपुर में पुलिस प्रशासन ने नकल माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आईटीआई कॉलेज कुर्क कर दिया है.

शिक्षा माफिया की आईटीआई कॉलेज हुई कुर्क
शिक्षा माफिया की आईटीआई कॉलेज हुई कुर्क

By

Published : May 14, 2022, 7:54 PM IST

गाजीपुरःपुलिस प्रशासन ने शनिवार को नकल माफिया महेंद्र कुशवाहा की एक बिल्डिंग को कुर्क कर दिया. महेंद्र कुशवाहा पर टीईटी की परीक्षाओं के साथ ही अन्य परीक्षाओं में नकल कराने का आरोप है. डीएम के आदेश पर महेंद्र कुशवाहा के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है.


शनिवार को सीओ सिटी और एसडीएम सदर की मौजूदगी में महेंद्र कुशवाहा की आईटीआई बिल्डिंग परिसर में पहले मुनादी की गई. इसके बाद इमारत को कुर्क कर दिया गया. इसकी अनुमानित कीमत 2.61 करोड़ रुपए है.

पुलिस प्रशासन ने की कुर्की की कार्रवाई.

महेंद्र कुशवाहा और पारस कुशवाहा नकल गैंग से जुड़े हैं. इनकी अब तक 27 करोड़ की अचल संपत्ति कुर्क की गई है. गैंग लीडर पारस कुशवाहा की 12 करोड़, 31 लाख की, राजेंद्र कुशवाहा की 9 करोड़ 57 लाख की और महेंद्र कुशवाहा की 5 करोड़ 94 लाख की संपत्ति कुर्क की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details