उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: पुलिस की 68वीं तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन - गाजीपुर में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस विभाग द्वारा अंतरजनपदीय खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह सोमवार को आयोजित किया गया. समापन के बाद विजयी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन

By

Published : Aug 20, 2019, 9:26 AM IST

गाजीपुरः जिले मे पुलिस विभाग द्वारा सोमवार को 68वीं तीन दिवसीय अंतरजनपदीय खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया. बतौर मुख्य अतिथि जिले के पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे और विजयी टीमों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन.

इसे भी पढ़ें- पीएससी मध्य जोन खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय खेलों में दिखाएंगे अपना दम

पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि तीन दिवसीय खेलों का आयोजन किया गया था, जिसमें बास्केटबाल, हैंडबाल एवं वालीबाल खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में कई जिलों की टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

इसे भी पढ़े- मिर्जापुर: उफनाती नदी में नाव रेस प्रतियोगिता का आयोजन

डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि सभी टीमों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जो टीम नहीं जीत सकी, उन्हें आगे जीतने के लिए प्रेरित किया जाएगा. साथ ही जिले में ऐसे आयोजन आगे भी होता रहेंगा जिससे खेल को बढ़ावा मिले एवं खिलाड़ियों में खेल के प्रति उत्साह बना रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details