गाजीपुर :अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. छह दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान भी शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में पूरे देश में कार्यक्रमों का दौर शुरू हो गया है. गाजीपुर की जिला जेल भी इससे अछूती नहीं है. परिसर की साफ-सफाई करने के साथ ही कैदी सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. जेल प्रशासन ने इसके लिए खास इंतजाम किए हैं.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी रामभक्तों में उत्साह चरम पर है. गाजीपुर की जिला जेल में बंद कैदी भी कार्यक्रम को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. जिला जेल इन दिनों पूरी तरह राममय नजर आ रही है. कैदी पूरे परिसर की साफ-सफाई करने के साथ ही जेल में बने मंदिर के पास सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ भी कर रहे हैं. जिला जेल में पिछले 14 जनवरी से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. अब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खास तैयारियां की जा रहीं हैं. जेल में बंद कैदी हारमोनियम, झाल मजीरा लेकर भजन-कीर्तन कर रहे हैं. जेल प्रशासन ने इसकी तस्वीरें और वीडियो मीडिया को दी हैं.