गाजीपुर :उत्तर प्रदेश सरकार आमजन के साथ ही कुष्ठ रोगियों को आवास देकर उन्हें छत देने का काम कर रही है. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस योजना के जरिए अवैध वसूली का धंधा कर रहे हैं. ये लोग निराश्रित और असहाय लोगों से भी आवास दिलाने के नाम पर पैसे की वसूली करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद क्षेत्र से सामने आया है.
दरअसल, सोमवार को जिला अधिकारी के जनता दरबार में एक कुष्ठ रोगी व्यक्ति अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था. पीड़ित व्यक्ति के अनुसार, आवास निर्माण के नाम पर उससे गांव के ही लालू राय नाम का व्यक्ति जो ग्राम रोजगार सेवक है, उसने ₹15000 की वसूली की है. जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं.
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह यह मामला जनपद गाजीपुर के मोहमदाबाद ब्लॉक के सेमरा गांव का है. यहां के रहने वाले सक्चुली राम नाम के व्यक्ति जो कुष्ठ रोग से पीड़ित है, और उनका इलाज कुष्ठ रोग विभाग की तरफ से चलता है. इसी विभाग की संस्तुति पर सक्चुली राम को साल 19-20 में प्रधानमंत्री आवास की सौगात दी गई थी. इसकी प्रथम किस्त ₹50000 आने पर गांव के ग्राम रोजगार सेवक लालू राय ने, पीड़ित के भाई को बैंक ले जाकर उनके खाते से ₹15000 निकलवाकर ले लिया. इसकी वजह से कुष्ठ रोगी का आवास आज भी अधूरा पड़ा हुआ है.
इसे भी पढे़ं-CM Yogi Janta Darbar: मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आये युवक ने खाया जहर
एक दिन पूर्व उसने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर अपनी बात बताई. जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल एक्शन लेते हुए ब्लॉक के BDO और तहसीलदार को अगले दिन मौके पर जाकर पूरी जानकारी लेने की बात कही है. साथ ही उन्होंने मीडिया को बताया कि लालू राय कौन है इसका पता लगाया जाएगा. यदि ट्रेस हो जाता है, तो चाहे वह सरकारी कर्मी हो या प्राइवेट, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पैसे की वसूली भी की जाएगी और इनका पूरा आवास बनवाया जाएगा.