उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में पकड़ी गई अवैध तमंचा फैक्ट्री, दो गिरफ्तार

गाजीपुर में अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ी गई है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv bharat
चेकिंग में पकड़ा गया था एक तमंचा निशानदेही पर पकड़ी गई तमंचा फैक्ट्री

By

Published : Apr 21, 2023, 9:36 PM IST

गाजीपुर:जिले की पुलिस ने थाना दुल्लहपुर में अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए फैक्ट्री संचालक समेत 2 को गिरफ्तार किया है. साथ ही 10 अवैध देसी पिस्तौल, 5 अर्धनिर्मित देसी पिस्तौल, प्रतिबंधित बोर के कारतूस और देसी पिस्तौल बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. यह खुलासा एसपी गाज़ीपुर ओमवीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में किया.

उन्होंने बताया कि दुल्लहपुर पुलिस और स्वाट टीम ने कल चेकिंग के दौरान अमित कुमार के पास से तमंचा बरामद किया था. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया की वह पास के ही एक गांव से तमंचा लाता है. जब पुलिस उसके बताये स्थान दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के चौजा पुल पहुंची तो वहां एक घर में हथियार बनते मिले. वहां से भारी मात्रा में अवैध तमंचे, कारतूस और असलहे बनाने वाला सामान बरामद हुआ. वहां से पुलिस ने पिंटू यादव को गिरफ्तार किया.

आरोपी अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह तमंचा 15 से 20 हजार रुपए में बेचने के लिए लड़कों को देता था. पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. एसपी के मुताबिक पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गैंग के तार और कहां-कहां जुड़े हैं. साथ ही गैंग ने अभी तक कितने लोगों को हथियारों की सप्लाई की है इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. गैंग के सदस्यों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिलीं हैं.


ये भी पढ़ेंः तलाक के बाद भी मुस्लिम महिला को भरण-पोषण पाने का हक: हाईकोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details