गाजीपुर:जहां कोरोना वायरस को लेकर गाजीपुर स्वास्थ्य विभाग जांच अभियान चला रहा है. वहीं स्क्रीनिंग के दौरान कोरोना की एडवाइजरी का ध्यान नहीं रखा जा रहा. अन्य राज्यों और विदेशों से आए लोगों को चिन्हित कर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इस दौरान गाजीपुर स्वास्थ्य विभाग एक-दूसरे से उचित दूरी बनाए बिना लाइन लगवाकर स्क्रीनिंग कर रहा है.
दरअसल लंबी लाइन लगवाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. ऐसे में कोरोना ग्रसित लोगों के संपर्क में रहने से अन्य लोगों में कोरोना ग्रसित होने का खतरा बढ़ गया है. हालांकि इस मामले में जिला प्रशासन या जांच अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.