उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुरः झाड़ियों में मिले युवती के शव का हुआ शिनाख्त, पुलिस ने जताई प्रेम प्रसंग की आशंका - 25 वर्षीय युवती की हत्या

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शनिवार को एक युवती का शव क्षत-विक्षत स्थिति में बरामद किया गया था. रविवार को युवती के लापता होने की सूचना पर शव की शिनाख्त कराई गई, जिसके बाद मृतका के परिजनों ने मृतका के कपड़ों से शव की शिनाख्त की.

एसपी, डॉ. अरविंद चतुर्वेदी.

By

Published : Nov 3, 2019, 11:11 PM IST

गाजीपुरःबिरनो थाना क्षेत्र में 2 नवम्बर को सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवती का शव बरामद किया गया था. रविवार को पुलिन ने शव की पहचान सदर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती के रूप में की है. दरअसल परिजनों ने युवती के कपड़े देखकर शव की शिनाख्त की. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

एक युवती का शव बरामद
जिले के बिरनो थाना क्षेत्र के ढेबुआ गांव के पास सड़क किनारे झाड़ियों में शनिवार को एक युवती का शव क्षत-विक्षत स्थिति में बरामद किया गया था. रविवार को शव की शिनाख्त सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के रूप में की गई है.

मामले की जानकारी देते एसपी, डॉ. अरविंद चतुर्वेदी.
वहीं स्थानीय निवासी अतीक रायनी ने बताया कि युवती शुक्रवार की सुबह अपने कॉलेज के लिए निकली थी और वापस नहीं आई थी, जिसके बाद उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी. उन्होंने बताया कि युवती की मां कैंसर पीड़ित है और उसके पिता भी बीमार है. परिजनों को अज्ञात शव मिलने की सूचना पर युवती के कपड़े देखकर शव की शिनाख्त की.

कहीं और की गई थी हत्या
इस मामले मे एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि थाना बिरनो के महमूदपुर ढिबुवा में शनिवार को एक क्षत-विक्षत स्थिति में एक शव मिला था. उन्होंने बताया कि शव जहां बरामद किया गया है वहां उसकी हत्या नहीं की गई थी बल्कि हत्या कहीं और की गई है, क्योंकि घटनास्थल पर पुलिस को खून के निशान नहीं प्राप्त हुए हैं.

आसपास के जनपदों में मामले की सूचना दे दी गई थी, जिसके बाद एक युवती के लापता होने की सूचना मिली थी. शव की शिनाख्त कर ली गई है. फिलहाल यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है.

इसे भी पढ़ें-गाजीपुर: महिला की हत्या कर शव सड़क किनारे झाड़ियों में फेंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details