गाजीपुरः जमानिया थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की झोपड़ी में आग लगा दी. वहीं झोपड़ी जलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया. पीड़ित की तहरीर पर जमानिया थाने में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.
दरअसल, जगदीशपुर गांव में दो पक्षों के बीच काफी समय से भूमि विवाद चल रहा था. जहां सुबह के वक़्त एक पक्ष जमीन की पैमाइश कराने पहुंचा. कुछ लोग रामधीरज यादव के झोपड़ी के पास पहुंचे. मौके पर मौजूद राम धीरज यादव की बेटी मधु ने पैमाइश का विरोध किया. पैमाइश का विरोध करने पर मधु की पिटाई कर घायल कर दिया और रामधीरज की झोपड़ी में आग भी लगा दी. जिससे झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया.
गाजीपुरः पैमाइश के दौरान दो पक्षों में मारपीट, झोपड़ी में लगाई आग
गाजीपुर जिले में शुक्रवार को जमीन की पैमाइश के दौरान हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की झोपड़ी में आग लगा दी, जिससे झोपड़ी जलकर राख हो गई. इस मामले में जमनिया पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
जलती हुई झोपड़ी
इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. वहीं घायलों को अस्पताल भेजवाया गया है.