उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुरः पैमाइश के दौरान दो पक्षों में मारपीट, झोपड़ी में लगाई आग

गाजीपुर जिले में शुक्रवार को जमीन की पैमाइश के दौरान हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की झोपड़ी में आग लगा दी, जिससे झोपड़ी जलकर राख हो गई. इस मामले में जमनिया पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Burning hut
जलती हुई झोपड़ी

By

Published : May 29, 2020, 4:29 PM IST

गाजीपुरः जमानिया थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की झोपड़ी में आग लगा दी. वहीं झोपड़ी जलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया. पीड़ित की तहरीर पर जमानिया थाने में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.

दरअसल, जगदीशपुर गांव में दो पक्षों के बीच काफी समय से भूमि विवाद चल रहा था. जहां सुबह के वक़्त एक पक्ष जमीन की पैमाइश कराने पहुंचा. कुछ लोग रामधीरज यादव के झोपड़ी के पास पहुंचे. मौके पर मौजूद राम धीरज यादव की बेटी मधु ने पैमाइश का विरोध किया. पैमाइश का विरोध करने पर मधु की पिटाई कर घायल कर दिया और रामधीरज की झोपड़ी में आग भी लगा दी. जिससे झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया.

इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. वहीं घायलों को अस्पताल भेजवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details