उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भगवा कपड़े में हिस्ट्रीशीटर का पिस्टल लेकर धमकी देने का VIDEO वायरल - Video viral with pistol in Ghazipur

गाजीपुर में एक हिस्ट्रीशीटर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें हाथ में पिस्टल लेकर हिस्ट्रीशटर किसी को धमकी देते हुए गाली गलौज भी कर रहा है.

वायरल वीडियो.
वायरल वीडियो.

By

Published : May 23, 2023, 6:11 PM IST

वायरल वीडियो.

गाजीपुर: जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें दबंग भगवा रंग की टी शर्ट और जैकेट पहने हुए है. माथे पर भगवा टीका लगाया व्यक्ति हाथ में पिस्टल लेकर किसी को हड़काते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहा है. कह रहा है 'जब तुमको बुलाया गया था तो गाड़ी पर बैठ कर क्यों नहीं आए.' लगभग 1 मिनट 1 सेकेंड के इस वायरल वीडियो का संज्ञान गाजीपुर की पुलिस ने ले लिया है.

एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए अभियुक्त के खिलाफ कासिमाबाद थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है. वीडियो की और पड़ताल की जा रही है. जो व्यक्ति वीडियो में दिख रहा है. वह हत्या के एक केस में जेल में बंद था और 5 महीने पहले ही जमानत पर छूट कर बाहर आया है. इसके जमानत कैंसिलेशन की भी कार्रवाई प्रचलित है.

सूत्रों की मानें तो वीडियो दबंग सोनू सिंह का है जो, जहूराबाद विधानसभा के थाना कासिमाबाद के डाही गांव का है. कासिमाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि डाही गांव में दो पक्षों के किसी विवाद में एक पंचायत हुई थी. जिसमें सोनू सिंह भी एक पक्ष की तरफ से आया हुआ था. इसी दौरान सोनू एक पक्ष के किसी व्यक्ति को हड़का रहा था. वीडियो में दिख रहा है कि सोनू भगवा टीका और कपड़ा पहनकर हाथ में पिस्टल भी लिया है. वीडियो चार-पांच दिन पहले का बताया जा रहा है. अब पुलिस हिस्ट्रीशीटर सोनू सिंह की गिरफ्तारी और हथियार की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश डाल रही है. फिलहाल योगिराज में भगवाधारी दबंग सोनू सिंह फरार चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-शादीशुदा महिला से बेटे का रिश्ता पिता को नागवार गुजरा, गला रेतकर उतार दिया मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details