उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गोलियों की बौछार के बीच आठ शहीदों ने फहराया था तिरंगा

By

Published : Aug 18, 2019, 11:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में 18 अगस्त 1942 को आठ जवानों ने तहसील परिसर में तिरंगा फहराने निकले थे. इस दौरान ये जवान ब्रिटिश पुलिस की गोलियों का शिकार हो गए, लेकिन तिरंगे को झुकने नहीं दिया.

गाजीपुर की आठ शहीदों की कहानी.

गाजीपुर: आज ही के दिन यानी 18 अगस्त1942 को गाजीपुर के आठ जवानों ने तिरंगे के सम्मान के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी. मोहम्मदाबाद तहसील के छोटे से गांव में आठ जवानों ने तहसील परिसर में तिरंगा फहराने की शपथ ली. जिसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.

गाजीपुर की आठ शहीदों की कहानी.

ब्रिटिश पुलिस इन पर गोलियां चलाती रही, लेकिन उनके हाथ तहसील परिसर में तिरंगा फहराने से पहले नहीं थमे. शहीद संग्रहालय में गोलियों से छलनी वह तिरंगा आज भी आजादी के दीवानों की दीवानगी की गवाही दे रहा है.

तहसील परिसर में तिरंगा लहराने निकली जवानों की टोली
18 अगस्त 1942 को शिवपूजन राय के नेतृत्व में आठ नौजवानों की एक टोली मोहम्मदाबाद तहसील पर तिरंगा लहराने के लिए रवाना हुई. कुछ दूर जाने के बाद ये टोली दो भागों में बंट गई. जिनमें से एक का नेतृत्व शिवपूजन राय वहीं दूसरी टोली तिलेश्वर राय के नेतृत्व में आगे बढ़ रही थी.

ब्रिटिश पुलिस ने शुरू की फायरिंग
तिलेश्वर राय तहसील परिसर की बाउंड्री पार करके तिरंगा फहराने के लिए आगे बढ़े. इससे बौखलाई ब्रिटिश पुलिस ने फायरिंग शुरु कर दी, लेकिन इन वीरों ने तिरंगा गिरने नहीं दिया. दूसरी तरफ से शिवपूजन राय के नेतृत्व की टुकड़ी भीम तहसील परिसर पहुंच कर तिरंगा फहराया. यहां भी ब्रिटिश पुलिस शिवपूजन की टुकड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी.

हर साल मनाया जाता है शहादत दिवस
इस दौरान ये आठों जांबाज ब्रिटिश पुलिस की गोलियों का शिकार हो गए, लेकिन तिरंगे को झुकने नहीं दिया. देश की आजादी के बाद मोहम्दाबाद तहसील परिसर को शहीद पार्क में तब्दील कर दिया गया. इन शहीदों की कुर्बानी को देखते हुए हर साल 18 अगस्त को उन आठों शहीदों के नाम पर शहादत दिवस मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details