गाजीपुर : गजल होटल जमीन खरीदने के मामले में अब्बास अंसारी पर विचाराधीन मामले में सुनवाई 20 जुलाई को होगी. सुनवाई शुक्रवार को होनी थी. मऊ के विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ इस मामले में गाजीपुर के सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था, हालांकि जमीन की खरीदारी के वक़्त अब्बास अंसारी नाबालिग थे. इसलिए अफशा अंसारी उनकी गार्जियन के रूप में रहीं और उस मामले में सदर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हुआ था और यह मामला गाजीपुर के जुवेनाइल कोर्ट में चल रहा था. जहां पर इनके द्वारा जमानत अर्जी दी गई थी, लेकिन उसे 6 जून को निरस्त कर दिया गया था, जिसके बाद अब्बास अंसारी ने 14 जून को जिला जज के यहां अपील की थी. जिसके बाद यह मामला पास्को कोर्ट को ट्रांसफर हुआ था. जिसकी सुनवाई के लिए 14 जुलाई की तारीख लगी हुई थी, लेकिन अब इसकी अगली सुनवाई की तिथि 20 जुलाई पड़ी है.
गौरतलब हो कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान हेट स्पीच के मामले में अब्बास अंसारी को जमानत कोर्ट से मिल गई है, लेकिन अन्य मामले भी अब्बास अंसारी पर चल रहे हैं. इसकी वजह से अब्बास अंसारी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे. इसी बीच एक और मामला गाजीपुर न्यायालय में भी सुनवाई चल रहा है, जिसमें बीते 6 जून को अब्बास अंसारी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी.