उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उसरी चट्टी हत्याकांड में गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए माफिया बृजेश सिंह - उसरी चट्टी हत्याकांड

गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में मंगलवार को माफिया बृजेश सिंह पेश हुए. यह पेशी गाजीपुर के बहुचर्चित उसरी चट्टी हत्याकांड को लेकर हुई.

एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए माफिया बृजेश सिंह
एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए माफिया बृजेश सिंह

By

Published : Jan 10, 2023, 1:44 PM IST

एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए माफिया बृजेश सिंह

गाजीपुर:बहुचर्चित उसरी चट्टी हत्याकांड में एमपी एमएलए कोर्ट में मंगलवार को माफिया बृजेश सिंह पेश हुए. 15 जुलाई 2001 को मुहम्मदाबाद क्षेत्र के उसरी चट्टी पर मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला हुआ था. इसमें स्वचालित हथियारों का जमकर इस्तेमाल हुआ था. इस हमले में मुख्तार अंसारी के गनर और ड्राइवर की मौत हो गई थी. इस मामले में बृजेश सिंह मुख्य आरोपी हैं. माफिया मुख्तार अंसारी को भी गवाही के लिए आज कोर्ट आना था.

एमपी एमएलए कोर्ट में मंगलवार को तकरीबन 12 बजे डॉन बृजेश सिंह कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंचे. बहुचर्चित उसरी कांड में बृजेश सिंह आरोपी हैं. इस मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को फिजिकल तौर पर पेश होने के लिए आदेश दिया था. हालांकि, मुख्तार अंसारी के बांदा जेल से निकलने की पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि 15 जुलाई 2001 के बहुचर्चित उसरी चट्टी गोली कांड में बृजेश सिंह मुख्य आरोपी बनाए गए हैं. इस हत्याकांड में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 8 अन्य घायल हुए थे.

यह भी पढ़ें:रामपुर कोर्ट नहीं पहुंचा आजम खान का परिवार, दो हजार रुपए का हर्जाना लगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details