गाजीपुर :मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है. शनिवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में गैंगेस्टर मामले में और सीजेएम कोर्ट में जमीन को अवैध ढंग से खरीदने के मामले में सुनवाई हुई. गैंगेस्टर मामले में जहां 11 अक्टूबर को बहस की तारीख पड़ी, वहीं जमीन के मामले में 20 अक्टूबर को मुख्तार की रिमांड पर बहस होगी. जमीन मामले में मुख्तार अंसारी, उसकी पत्नी आफसा अंसारी, मुख्तार का बेटा अब्बास अंसारी, मुख्तार का साला शरजील रजा, अनवर शहजाद और अफरोज खान आरोपी हैं. अनवर की जमानत अर्जी इस मामले में शुक्रवार को खारिज हो चुकी है.
अलग-अलग जेलों में बंद हैं मुख्तार समेत सभी आरोपी :मुख्तार अंसारी, अब्बास अंसारी, शरजील रजा और अनवर शहजाद अलग-अलग जेलों में बंद हैं,जबकि अफरोज खान और मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी फरार हैं. आज मुख्तार, अब्बास, शरजील और अनवर शहजाद की वीसी से कोर्ट में पेशी होनी थी. पर लिंक न मिलने के कारण नहीं हो सकी. अब 20 अक्टूबर को इस मामले में सुनवाई होगी. इस दिन इन सभी की रिमांड पर बहस होनी है.