गाजीपुर:जनपद गाजीपुर में इन दिनों गंगा का कहर जारी है. मौजूदा समय में गंगा के बढ़ते पानी का असर मुहम्मदाबाद तहसील के कई गांवों में देखने को मिल रहा है.
इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद की पूरी टीम बाढ़ प्रभावित इलाके शेरपुर बसाऊ का पूरा, छानवे, शिवराय का पूरा एवं सेमरा में पहुंची और लोगों को जरूरत के अनुसार दवा का वितरण किया. इस दौरान बीमार लोगों का उपचार भी किया गया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशीष राय ने बताया कि शेरपुर सहित कई गांवों में गंगा का पानी आने के बाद लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरगोविंद सिंह के निर्देश पर दी जा रही है.
Ghazipur: बाढ़ प्रभावित शेरपुर गांव में पहुंची स्वास्थ्य टीम, वितरित की दवा यह भी पढ़ें :सपा विधायक ने 1 करोड़ का मांगा हिसाब, सीडीओ ने कहा- 4 लाख ही दिए थे
इस कड़ी में ग्रामीणों में ओआरएस, पैरासिटामाल टेबलेट, एंटी फंगल क्रीम एवं दवा, साबुन एवं अन्य आवश्यक दवाओं का अब तक कुल 450 पुरुष व महिलाओं में वितरण किया जा चुका है. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इन दवाओं का वितरण किया गया.
इस दौरान सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं अपने आसपास स्वच्छता रखने एवं हाथ धोने, खुले में भोजन न करने व ताजा भोजन करने के बारे में जानकारी दी गई.
बताया कि ग्रामीणों को किसी भी आपात स्थिति में 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस की सुविधा लेने व आपात स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी देने के संबंध में जागरूक भी किया गया है.
इस मौके पर बीपीएम संजीव कुमार ने भी इस बात की जानकारी दी कि उनके स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी स्नेक इंजेक्शन उपलब्ध है, जरूरत पड़ने पर इसे वहां से लिया जा सकता है. इस मौके पर फार्मासिस्ट विक्रम देव दयाल, एलटी चंदन, राम भजन ,आदर्श कुमार बीएचडब्ल्यू के साथ ही स्थानीय एएनएम एवं आशा वर्कर आदि मौजूद रहीं.