गाजीपुर:जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दो व्यक्ति फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने की सूचना पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
भांवरकोल थाना क्षेत्र में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वायरल वीडियो गांव मिर्जाबाद का बताया जा रहा है. यह वीडियो 28 फरवरी को ग्राम प्रधान फैसल अंसारी की बहन की शादी का बताया जा रहा है. शादी समारोह में लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करते हुए दो लोग नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग दोनाली बंदूक हाथों में लिए है, उसे एक व्यक्ति फायरिंग करने का तरीका बताता है. इसके बाद बुजुर्ग फायरिंग करता है. इसके बाद पास में ही खड़ा एक व्यक्ति बुजुर्ग से बंदूक लेकर हवा में फायरिंग करता है. वीडियो वायरल होने के बाद मामले में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.