गाजीपुर:एशिया के सबसे बड़े गांव गहमर में तालाब से हैंड ग्रेनेड मिलने पर हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि कुछ लड़के मछली पकड़ने गए थे, तभी कांटे में फंसकर हैंड ग्रेनेड बाहर आया तो सभी डरकर भाग खड़े हुए. जानकारी होने पर पहुंचे ग्रामीणों में दहशत फैल गई. गांव में हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि बुधवार को गांव के कुछ युवक मछली मार रहे थे. इस दौरान कांटे में मछली की बजाय हैंड ग्रेनेड फंसकर बाहर आ गया. इससे युवक डर गए और उसे वहीं छोड़कर भाग गए. जब यह जानकारी ग्रामीणों को हुई तो गांव में हड़कंप मच गया. इसके बाद कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाकर उसे पुलिस के हवाले किया.