उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार के चचेरे भाई खालिद के होटल पर नोटिस चस्पा, जानिए क्यों हो रही कार्रवाई - मुख्तार अंसारी का भाई खालिद अंसारी

गाजीपुर में एसडीएम के नेतृत्व में भारी फोर्स ने मुख्तार के चचेरे भाई के होटल पर नोटिस चस्पा किया है. अगले आदेश तक इस होटल में कोई भी गतिविधि नहीं की जायेगी.

Etv Bharat होटल पर जीएसटी और बिजली विभाग का नोटिस चस्पा
Etv Bharat होटल पर जीएसटी और बिजली विभाग का नोटिस चस्पा

By

Published : Jul 6, 2023, 7:40 PM IST

होटल पर जीएसटी और बिजली विभाग का नोटिस चस्पा

गाजीपुर: मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिट्ठल चार मोहानी पास मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई खालिद अंसारी का होटल पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. खालिद अंसारी के होटल पर जीएसटी, बिजली विभाग और अग्निशमन विभाग ने नोटिस चस्पा किया है. यह नोटिस अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने तक होटल का संचालन न करने का है. नोटिस मोहम्मदाबाद एसडीएम के भरत भार्गव के नेतृत्व में चस्पा किया गया है.

एसडीएम भारत भार्गव ने गुरुवार को होटल के बाहर नोटिस चस्पा किया है. जिसमें कहा गया है कि जीएसटी, बिजली विभाग और अग्निशमन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने तक होटल संचालित न किया जाए. एसडीएम ने बताया कि होटल का जीएसटी लाइसेंस समाप्त हो चुका है. साथ ही अग्निशमन यंत्र और बिजली यंत्र भी मानक के अनुरूप नहीं हैं. इसलिए नोटिस चस्पा कर होटल को बंद करने का निर्देश दिया गया है. अगले आदेश तक इस होटल में कोई भी गतिविधि नही की जायेगी.

गौरतलब है, गाजीपुर में मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों के खिलाफ कानून का प्रहार लगातार चलता नजर आ रहा है. इसी के क्रम में एक जुलाई को मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई खालिद अंसारी के होटल पर भारी फोर्स ने एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी की थी. फोर्स के साथ बिजली विभाग,फायर विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, जीएसटी की टीम भी मौजूद थी. दरअसल, तहसील दिवस पर मुहम्मदाबाद के कुछ लोगों ने होटल की शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान मौके पर जीएसटी की टीम ने चेक किया, तो जीएसटी सही पाया गया. बाकी अन्य विभागों द्वारा अभी रिपोर्ट नहीं दी गई थी.


यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी गैंग के गुर्गे पर पुलिस ने कसा शिकंजा, डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details