गाजीपुर: मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिट्ठल चार मोहानी पास मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई खालिद अंसारी का होटल पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. खालिद अंसारी के होटल पर जीएसटी, बिजली विभाग और अग्निशमन विभाग ने नोटिस चस्पा किया है. यह नोटिस अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने तक होटल का संचालन न करने का है. नोटिस मोहम्मदाबाद एसडीएम के भरत भार्गव के नेतृत्व में चस्पा किया गया है.
एसडीएम भारत भार्गव ने गुरुवार को होटल के बाहर नोटिस चस्पा किया है. जिसमें कहा गया है कि जीएसटी, बिजली विभाग और अग्निशमन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने तक होटल संचालित न किया जाए. एसडीएम ने बताया कि होटल का जीएसटी लाइसेंस समाप्त हो चुका है. साथ ही अग्निशमन यंत्र और बिजली यंत्र भी मानक के अनुरूप नहीं हैं. इसलिए नोटिस चस्पा कर होटल को बंद करने का निर्देश दिया गया है. अगले आदेश तक इस होटल में कोई भी गतिविधि नही की जायेगी.