उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बर्थडे मनाने ढाबे पर गए थे वीडीओ, आरोपियों ने पीट-पीटकर ले ली जान - गाजीपुर पुलिस

गाजीपुर में कालिका ढाबे में अपना जन्मदिन मनाने गए एक ग्राम विकास अधिकारी को ढाबा संचालकों ने बेरहमी से पीट दिया. घटना के बाद विजय प्रताप और उनके दोस्त सोमनाथ को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. वहां विजय प्रताप की मौत हो गई.

पीट-पीटकर की हत्या
पीट-पीटकर की हत्या

By

Published : Mar 11, 2021, 7:06 PM IST

गाजीपुर:जिले के कालिका ढाबे में अपना जन्मदिन मनाने गए एक ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) और उनके साथी को मामूली विवाद के दौरान ढाबा संचालकों ने बेरहमी से पीट दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वीडीओ विजय प्रताप को अस्पताल में भर्ती कराया. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके साथी का इलाज चल रहा है. विजय प्रताप जौनपुर जनपद के चन्दवक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे. वह गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के गोराबाजार के रहने वाले थे.

ग्राम विकास अधिकारी की हत्या.

यह भी पढ़ें:लगातार आठ घंटों तक जिलाधिकारी ने सुनी आपत्तियां, किया निस्तारण

मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद

विजय अपने भाइयों और कुछ दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाने कालिका ढाबा पहुंचे थे. वहां किसी बात को लेकर उनका ढाबे के मालिक और मैनेजर से विवाद हो गया. इसके बाद ढाबे के मालिक, मैनेजर और वहां के कर्मचारियों ने विजय प्रताप और उनके साथियों पर हमला कर दिया. एसपी ने बताया की मौके से टूटी हुई बोतलें बरामद हुई हैं. आशंका है कि इन्हीं बोतलों से इन लोगों पर हमला किया गया है.

मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम

मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम को मौके से एक लकड़ी का लट्ठ मिला है. उस पर खून के धब्बे लगे हुए हैं. ढाबे के बाहर भी कई जगह खून के निशान पाए गए हैं. इससे स्पष्ट होता है कि ग्राम विकास अधिकारी और उनके साथियों के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई है.

इलाज के दौरान हुई मौत

घायल होने के बाद विजय प्रताप और उनके दोस्त सोमनाथ को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. वहां विजय प्रताप की मौत हो गई. सोमनाथ का इलाज चल रहा है.

आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले में घरवालों की नामजद तहरीर पर कालिका ढाबा के मालिक, मैनेजर और दो अन्य कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. ढाबे में सीसीटीवी भी लगा हुआ है, लेकिन उसकी डीवीआर गायब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details